किच्छा विधायक के बेटे पर हमला फर्जी निकला, 1500 रुपये में खुद पर कराया हमला

किच्छा विधायक के बेटे पर हमला फर्जी निकला, 1500 रुपये में खुद पर कराया हमला

उधम सिंह नगर – किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे और आवास विकास परिषद के पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुआ हमला फर्जी निकला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला सौरभ बेहड़ के निर्देश पर ही कराया गया था। आरोप है कि इसके लिए 1500 रुपये की रकम दी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सौरभ बेहड़ ने अपने करीबी इंदर नारंग के माध्यम से हमलावरों को पैसे दिए। पुलिस ने इंदर नारंग समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

यह घटना रविवार रात रुद्रपुर में हुई थी। सौरभ बेहड़ पंचायत से जुड़े एक पुराने विवाद के संबंध में जा रहे थे। उन्होंने शिकायत में बताया था कि बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी स्कूटी गिराई, मारपीट की और फरार हो गए। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आठ टीमें गठित की थीं। बुधवार रात सिडकुल रोड पर गश्त के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया। पूछताछ में उनकी पहचान वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान आरोपियों से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आवास विकास क्षेत्र में हमला इंदर नारंग के कहने पर किया गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि इसके बदले उन्हें 1500 रुपये दिए गए थे।

पुलिस के अनुसार हमलावरों ने पहले विधायक परिवार का नाम सुनकर हमला करने से इनकार किया था। बाद में इंदर नारंग ने बताया कि यह सौरभ बेहड़ की सहमति से कराया जा रहा है। इसके बाद आरोपी हमले के लिए राजी हो गए।

इसके बाद पुलिस ने आदर्श कॉलोनी निवासी इंदर नारंग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सभी चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Saurabh Negi

Share