खजूरवाला में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हाईवे पर प्रदर्शन कर पाक के पुतले को आग के हवाले किया

खजूरवाला में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हाईवे पर प्रदर्शन कर पाक के पुतले को आग के हवाले किया

सहारनपुर। नागल के पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर कायराना हमले को लेकर लोगो मे गुस्सा बढ़ता जा रहा है, रविवार को खजूर वाला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गांव के लोग हाईवे पर एकत्र हुए तथा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष किया, गांव की भारी भीड़ पाक का पुतला लिए सड़क पर देख वाहन चालको ने भी अपने वाहन रोक दिए तथा भीड़ में शामिल होकर उन्होंने भी पाक के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया, इसके बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद भीड़ ने पाक के पुतले को जूतों से पिटाई करते हुए आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बबलू कुमार नें कहा कि पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, अब उसे सबक सिखाना ही होगा, भारत सरकार को भी चाहिए कि वह अपने देश के वीर सपूतों की कुर्बानी का बदला ले, साथ ही देश में बैठे पाक समर्थक देश के गद्दारों को भी उनकी औकात बताएं, उन्होंने कहा कि भारत को अब गांधीगिरी छोड़कर ईट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।
इस दौरान पूर्व प्रधान नथलू सिंह, डॉक्टर पुरुषोत्तम, जहेंद्र ठेकेदार, चंद्र ठेकेदार, इंद्र ठेकेदार, कल्लू टेलर, कपिल बीडीसी, रणजीत कुमार, बृजेश कुमार, विनोद कुमार, लील्लू मिस्त्री, मोहन डीलर* समेत भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

admin

Leave a Reply

Share