कोटद्वार: दुर्गापुरी क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी एजेंसियां

कोटद्वार: दुर्गापुरी क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी एजेंसियां

कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में स्थित दुर्गापुरी से खुफिया विभाग ने गुरुवार देर रात एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 43 वर्षीय मारूफ के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां उसकी भारत में मौजूदगी, गतिविधियों और अन्य संपर्कों की गहनता से जांच कर रही हैं। इस कार्रवाई से अवैध प्रवासियों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता स्पष्ट होती है।

admin

Share