कोटद्वार में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को भी मारने की कोशिश, बिलखते रहे बच्चे

कोटद्वार में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को भी मारने की कोशिश, बिलखते रहे बच्चे

उत्तराखंड के कोटद्वार में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की जान लेने की भी कोशिश की।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी के गले और हाथ की नसों पर धारदार हथियार से कटने के गहरे निशान मिले हैं। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दंपति के नौ और सात साल के बच्चे मां की मौत और पिता की हालत देखकर बिलखते रहे।

इसे भी पढ़ें – टिहरी के लंबगांव में घास काटने गई बुजुर्ग महिला पर गुलदार का हमला, हायर सेंटर रेफर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Saurabh Negi

Share