कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से दो की मौत, पांच घायल

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से दो की मौत, पांच घायल

कोटद्वार, 4 अगस्त — कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। किल्बोखाल से कोटद्वार की ओर आ रही मैक्स गाड़ी पर अचानक भारी चट्टान और मलबा गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

मृतकों की पहचान सतबीर (20 वर्ष) और रविंद्र उर्फ मोटा (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक और राहत टीमों ने घायलों को तत्काल बेस अस्पताल कोटद्वार भिजवाया। गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। पहाड़ी से गिरी चट्टान ने वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसे भी पढ़ें – देश के पहले कंजरवेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में पक्षियों का कुनबा फूला-फूला  

गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे जानमाल को खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान पहाड़ी मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।

 

Saurabh Negi

Share