उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और आगे बढ़ाया जा सकता, उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा निर्णय

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और आगे बढ़ाया जा सकता, उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा निर्णय

देहरादून। प्रदेश सरकार कोराना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह और आगे बढ़ा सकती है। सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोविड कर्फ्यू के संबंध में फैसला लिया जाएगा। प्रदेश में अभी कोविड कर्फ्यू लागू है। इसकी अवधि मंगलवार सुबह छह बजे खत्म हो रही है। अभी कर्फ्यू के दौरान सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, हालांकि, शादियों व समारोह में अभी भी सीमित संख्या में ही व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। बाजार सप्ताह में छह दिन खुल रहे हैं तो शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल आदि 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं।

स्कूल व कालेज भी अब खुल चुके हैं। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, उद्योग सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। प्रदेश से भीतर व बाहर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। अन्य राज्यों से आने वालों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। छूट केवल उन्हीं को दी जा रही है, जिन्होंने आने से पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। अभी राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। बावजूद इसके सरकार जारी नियमों को ही यथावत रखते हुए कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

admin

Leave a Reply

Share