राष्ट्रीय कृमि दिवस

राष्ट्रीय कृमि दिवस

देहरादून– आज दिनांक 08 फरवरी 2019को राष्ट्रीय कृमि दिवस के शुभारंभ( द्वितीय चरण)के अवसर मुख्य अतिथि राजपुर विधानसभा के विधायक श्री खजान दास जी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा गांधी इंटर कॉलेज देहरादून मैं कृमि नियंत्रण की दवाई छात्र छात्राओ को एल्बेन्डाजॉल खिलाई गई ,साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए छात्रों को प्रेरित किया , जनपद के मुख्य चिकित्साअधिकारी श्री एस.के .गुप्ता जी ने सभी को एल्बेण्डाजोल की टैबलेट को चबाकर खाने , नाखून साफ और छोटे रखना, आसपास सफाई रखना , स्वच्छ पानी पीना एव ढक कर रखना , साफ पानी से फलों को धोना अपने हाथ साबुन से विशेषकर शौच जाने के बाद हाथ साफ करना ,खुले में शौच न करना आदि बाबत अवगत कराया l गांधी इंटर कॉलेज के लगभग 200छात्र/ छात्राओ ने एल्बेंडाजोल कि टैबलेट खाई l इस अवसर पर चिकित्सा विभाग ,के श्री संदीप जी डॉक्टरस, गांधी इंटर कॉलेज का संपूर्ण स्टाफछात्र अभिभावक एव गणमान्य लोग उपस्थित थे l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार कौशिक एवं प्रबंधक कुंदन सिंह रावत जी ने मुख्य अतिथि राजपुर विधानसभा के कर्मठ विधायक श्री खजान दास जी को विद्यालय के जीर्ण-शीर्ण शौचालय बनाने के लिए एक मांग पत्र दिया माननीय विधायक जी ने विधायक निधि से विद्यालय के शौचालय के नवीन निर्माण हेतु घोषणा की इसे बनाने के लिए विधायक जी ने तुरंत कार्रवाई करने हेतु अग्रिम आदेशित किया l
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार कौशिक ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जी का विद्यालय के नवीन शौचालय के निर्माण की घोषणा हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Related articles

Leave a Reply

Share