कुमाऊं विवि में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव, 22 को जारी होगी अधिसूचना

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों और संबद्ध कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर शनिवार को आयोजित किए जाएंगे। चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर सोमवार सुबह 10 बजे जारी होगी।
नामांकन पत्रों की बिक्री 23 सितंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन 24 सितंबर बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि नाम वापसी उसी दिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक की जा सकेगी।
छात्रों की आम सभा (जिला प्रशासन की स्वीकृति मिलने पर) 26 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी। मतदान 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जिसके बाद मतगणना, परिणाम की घोषणा और शपथ ग्रहण किया जाएगा।
कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि चुनाव शासन के दिशा-निर्देशों और लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुरूप कराए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रचार में पोस्टर, बैनर और अन्य प्रचार-प्रसार की सीमाएं तय होंगी ताकि चुनाव निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें।