कुंभ 2025: जनरल कोच यात्रियों के लिए रेलवे दे सकता है विशेष सुविधाएं
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। रेलवे ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे जनरल कोच यात्रियों को विशेष रियायतें और सुविधाएं देने पर विचार कर रहा है।
रेलवे का अनुमान है कि कुंभ के दौरान प्रतिदिन 5 लाख से अधिक यात्री जनरल कोचों में सफर करेंगे। इसी के तहत रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनों समेत कुल 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके अलावा, प्रयागराज में यात्री सुविधाओं के विस्तार पर पिछले दो वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं।
रेलवे ने महाकुंभ के लिए देशभर से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित की है। लंबी दूरी के 50 प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी, हावड़ा, अहमदाबाद, पटना, और रांची से प्रयागराज के लिए विशेष आरक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे का यह कदम श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा और बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।