कुंवर प्रणव सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, लेकिन…..

कुंवर प्रणव सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, लेकिन…..

फायरिंग मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत सात दिन और बढ़ा दी गई है। अदालत ने उन्हें 27 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है, जिस दिन उनकी जमानत पर भी सुनवाई होगी। हालांकि, चिकित्सकीय रिपोर्ट आने तक उन्हें जेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। बीती 27 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किए गए कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था और तब से वे जेल में हैं।

15 फरवरी की रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर भेजने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जेल में शिफ्ट करने की तैयारी के बीच उन्होंने पेशाब में जलन और दर्द की शिकायत की, जिसके चलते उन्हें अब तक डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड बजट 2025 : उत्तराखंड में बसेंगे चार नए शहर, योगनगरी ऋषिकेश को विश्वस्तरीय बनाने पर जोर

गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई। फिलहाल, वह जिला अस्पताल के हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में भर्ती हैं, जहां आईसीयू सुविधा नहीं होने के कारण गंभीर मरीजों को रखा जाता है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, चैंपियन के भर्ती रहने से अन्य मरीजों को इस यूनिट में जगह नहीं मिल रही है। अब गठित चिकित्सकीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही उन्हें जेल भेजने का निर्णय होगा।

Saurabh Negi

Share