आज लच्छीवाला टोल प्लाजा पर ट्रक की टक्कर से कार कुचली, 2 लोगों की मौत

देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां खनन सामग्री से भरे ट्रक ने टोल पर खड़ी कई वाहनों को टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार ट्रक और पोल के बीच में बुरी तरह फंस गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आज सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। देहरादून की ओर से आ रहा रेत से लदा डंपर टोल प्लाजा पर अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराया, जिसमें दो वाहन सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए। इनमें से एक कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
इसे भी पढ़ें -काठगोदाम स्टेशन पर रिश्वत लेते आरपीएफ दरोगा और रेलवे तकनीशियन गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की और बताया की डम्फर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों मृतकों की पहचान कर दे गई है, और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है