विनय त्यागी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, सीओ सिटी को कमान

लक्सर में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की हत्या के मामले में अब विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच करेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार रात को एसआईटी के गठन के आदेश जारी किए। जांच टीम का नेतृत्व सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी को सौंपा गया है। एसएसपी ने मामले की निष्पक्ष, तथ्यपरक और समयबद्ध जांच के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
यह घटना 24 दिसंबर को उस समय हुई थी, जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी विनय त्यागी रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में एम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीन दिन बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।
विनय त्यागी की मौत के बाद पुलिस ने मामले में दर्ज मुकदमे को हत्या के प्रयास से हत्या में तब्दील कर दिया। पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के बाद अब पूरे घटनाक्रम, साजिश और अन्य संभावित पहलुओं की गहराई से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा है कि घटना से जुड़े हर साक्ष्य, परिस्थितियों और पुलिस कार्रवाई की बारीकी से जांच की जाएगी। जांच टीम को तय समय सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एसआईटी में शामिल अधिकारी
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल, बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, लक्सर कोतवाली के उपनिरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया और रुड़की सीआईयू के कांस्टेबल महिपाल को शामिल किया गया है।



