हरिद्वार के लक्सर में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया चकबंदी लेखपाल, विजिलेंस ने की छापेमारी

हरिद्वार के लक्सर में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया चकबंदी लेखपाल, विजिलेंस ने की छापेमारी

हरिद्वार – हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबंदी लेखपाल सुभाष कुमार को शुक्रवार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पीड़ित से भूमि की सीमा संशोधन के एवज में रिश्वत मांग रहा था। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने उसके आवास और कार्यालय में भी तलाशी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति अपनी भूमि की सीमा में सुधार कराने को लेकर लक्सर चकबंदी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात चकबंदी लेखपाल सुभाष कुमार से हुई, जो इस समय कानूनगो का कार्य भी देख रहा है। आरोप है कि सुभाष कुमार ने काम के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, बाद में सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ।

पीड़ित ने रिश्वत देने के बजाय विजिलेंस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को विजिलेंस की ट्रैप टीम ने योजना के तहत पीड़ित को कार्यालय भेजा। जैसे ही लेखपाल ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

इसे ही पढ़ें – श्रीनगर में घरों में घुसा पानी, यमुनोत्री मार्ग बंद होने से केदारनाथ यात्रा रुकी, श्रद्धालु फंसे

विजिलेंस निदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी के घर और कार्यालय में तलाशी ली जा रही है। कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद हुई है, जिनकी जांच की जा रही है। आरोपी को शनिवार को विशेष विजिलेंस अदालत में पेश किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share