पेरिस ओलंपिक से लौटे लक्ष्य सेन का हल्द्वानी में भव्य स्वागत

पेरिस ओलंपिक से लौटे बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का हल्द्वानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने सुबह 11 बजे उनके आगमन पर भव्य आयोजन किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश और जिला इकाइयों ने सरस मार्केट के सामने लक्ष्य सेन और उनके माता-पिता को सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें – UBSE UTET 2024: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें कैसे करें पंजीकरण
लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए सांसद अजय भट्ट और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने उन्हें भविष्य में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, हल्द्वानी के टेड़ी पुलिया स्थित एक निजी होटल में भी उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां ट्रेड यूनियन के सदस्य भी मौजूद थे।