मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर 30 दिसंबर को महापंचायत का आयोजन

मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर 30 दिसंबर को महापंचायत का आयोजन

मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति द्वारा 30 दिसंबर को कीर्तिनगर में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में हर गांव से एक जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। समिति का उद्देश्य मूल निवास 1950 और भू-कानून की मांग को गांव-गांव तक पहुंचाकर आंदोलन को मजबूती देना है। रविवार को समिति के गढ़वाल संयोजक अरुण नेगी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अब तक बड़े शहरों में रैलियों का आयोजन किया गया था, लेकिन अब गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। महापंचायत में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे। निवर्तमान ग्राम प्रधान संगठन, कीर्तिनगर के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मूल निवास की मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं। उन्होंने सरकार से भू-कानून और मूल निवास 1950 पर ठोस कार्य योजना बनाने की मांग की।

महापंचायत के लिए तैयारियों में मुकेंद्र नेगी, अर्जन भारती, संदीप नेगी, अनिल तिवारी, मुकेश बर्तवाल और अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Saurabh Negi

Share