लंढौरा में हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लंढौरा में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार के दौरान हिस्ट्रीशीटर सुभान को मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। सुभान के पिता अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं, और सुभान एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित था। गिरफ्तारी के बाद समर्थकों की भीड़ कोतवाली पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोग घायल हुए। प्रदर्शनकारी अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कई वाहनों को जब्त कर प्रदर्शनकारियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सुभान के खिलाफ स्मैक तस्करी सहित 25 मुकदमे दर्ज हैं। उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। हंगामा करने वालों में सुभान का भाई भी शामिल था, जिसे अन्य तीन लोगों के साथ गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया।