कोटद्वार: कांडा मल्ला गांव में दो मंजिला मकान पर गिरी बिजली, ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

कोटद्वार (बिरोंखाल): बुधवार सुबह बिरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कांडा मल्ला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक दो मंजिला मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य नीचे वाले हिस्से में मौजूद थे, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने की यह घटना अनिल पोखरियाल के मकान पर हुई। तेज धमाके के साथ गिरी बिजली से मकान की ऊपरी मंजिल की दीवारों में दरारें आ गईं और विद्युत वायरिंग जल गई। घर में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जलकर खराब हो गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व उपनिरीक्षक को दी, जिसके बाद नुकसान का आकलन और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
मकान मालिक अनिल पोखरियाल ने बताया कि इस हादसे में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अचानक गिरी बिजली से परिवार दहशत में आ गया, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।