सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम, 24 घंटों में मिले 38,353 नए संक्रमित
नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी किए गए। इसके मुताबिक देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ पिछले 140 दिनों में सबसे कम रिपोर्ट किया गया। मंत्रालय ने बताया कि 3,86,351 सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं और 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 497 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,20,36,511 हो गई और मृतकों की संख्या 4,29,179 है। कुल संक्रमण का 1.21 फीसद सक्रिय मामले हैं जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 2,157 मामले कम हुए।
कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 97.45 फीसद हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बताया, ‘भारत में मंगलवार तक कुल 48,50,56,507 सैंपलों के कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 17,77,962 सैंपल की टेस्टिंग केवल कल की गई।’ मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 51,85,17,148 हो गया है। इसमें से 37,76,765 से अधिक खुराकें मंगलवार को दी गई।
घातक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। इस क्रम में अब तक केंद्र की ओर से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) खुराकें उपलब्ध कराई गई है। मंत्रालय ने बताया कि अभी भी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900) खुराक उपलब्ध है।
पिछले साल (2020) के 7 अगस्त को कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया था और 23 अगस्त को 30 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए थे। इसके बाद 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को देश में 1 करोड़ से अधिक मामले दर्ज हुए। 2021 के मई की शुरुआत में ही यह ग्राफ 2 करोड़ के पार पहुंच गया था और 23 जून को 3 करोड़ से अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे।