LUCC घोटाले में CBCID की तेज़ कार्रवाई: गिरफ्तारी से लेकर संपत्ति जब्ती तक कई स्तरों पर जांच तेज

देहरादून, 7 अप्रैल 2025: द लानी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (LUCC) द्वारा उत्तराखंड में किए गए बड़े निवेश घोटाले में CBCID देहरादून ने जांच तेज कर दी है। अब तक राज्य के देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में LUCC के खिलाफ कुल आठ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
इन मामलों में सोसाइटी द्वारा आम लोगों को झूठे प्रलोभनों के ज़रिए निवेश करवाकर बाद में गबन करने के गंभीर आरोप लगे हैं। एक मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उनके खिलाफ चार्जशीट भी न्यायालय में पेश की गई है। आगे की विवेचना CBCID खंड देहरादून द्वारा की जा रही है।
संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई:
अभियुक्तों की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें खुर्द-बुर्द होने से रोकने के लिए जिलाधिकारी देहरादून, टिहरी गढ़वाल और परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के आयुक्तों से भी जानकारी मांगी गई है ताकि संपत्तियों को सीज और नीलाम करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
अन्य कानूनी पहलें:
- अभियुक्तों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए गए हैं।
- LUCC का पंजीकरण और लिक्विडेशन से जुड़ी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार (नई दिल्ली) और उत्तराखंड कोऑपरेटिव रजिस्ट्रार से पत्राचार किया गया है।
- अभियुक्तों के पासपोर्ट व दस्तावेज़ों के लिए पासपोर्ट ऑफिस से भी संपर्क किया गया है।
- आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जरूरी दस्तावेज सौंपे गए हैं और उन्हें भी विधिक कार्रवाई में शामिल किया गया है।
- LUCC से संबंधित सभी मामलों में जिला पुलिस द्वारा भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।\
इसे भी पढ़ें – सेलाकुई में बाल श्रमिकों का रेस्क्यू, छह दुकानदारों पर केस दर्ज
प्रशासन की यह बहुस्तरीय कार्रवाई राज्यभर के पीड़ित निवेशकों को राहत देने और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए अहम मानी जा रही है।