देहरादून LUCC घोटाला: करोड़ों की धोखाधड़ी में बॉलीवुड अभिनेता भी आरोपी बनाए गए?

देहरादून LUCC घोटाला: करोड़ों की धोखाधड़ी में बॉलीवुड अभिनेता भी आरोपी बनाए गए?

LUCC घोटाले में नई कार्रवाई के साथ जांच का दायरा बढ़ गया है। Loni Urban Multi State Credit and Thrift Cooperative Society (LUCC) में करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में अब बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के नाम भी आरोपियों की सूची में दर्ज किए गए हैं। पीड़ितों ने कहा कि दोनों को ब्रांड एम्बेसडर बताया गया था और इस भरोसे पर उन्होंने निवेश किया।

मुख्य आरोपी समीअर अग्रवाल विदेश भाग चुका है। उसके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर जारी है। मामले की जांच CBI कर रही है, और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद Uttarakhand Police को CBI को स्टाफ, वाहन और ऑफिस मदद देने के आदेश मिल चुके हैं।

पहली शिकायत कोटद्वार कोतवाली में ट्रिप्टी नेगी द्वारा दर्ज करवाई गई थी, जिसमें कहा गया कि जमा राशियों को बैंक रिकॉर्ड में नहीं दिखाया गया। इसके बाद विभिन्न जिलों में कई एफआईआर दर्ज हुईं। जांच में सामने आया कि सोसाइटी उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक संचालित होने की अनुमति के बावजूद उत्तराखंड में भी कई शाखाएं चल रही थीं और उच्च रिटर्न का वादा कर निवेश लिया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें – श्रीनगर गढ़वाल में घातक हमले के बाद तेंदुआ पिंजरे में फंसा

शिकायतों और जांच रिपोर्टों के आधार पर अब तक 60 से अधिक नाम आरोपियों की सूची में शामिल किए गए हैं, जिनमें सोसाइटी के निदेशक, मैनेजर, एजेंट और कर्मचारी शामिल हैं। CBI की टीम वित्तीय ट्रेल खंगालने और निवेशकों से वसूले गए पैसों का हिसाब खोजने में लगी है। अदालत में अभी किसी के खिलाफ दोष सिद्ध नहीं हुआ है और जांच जारी है।

Saurabh Negi

Share