उत्तराखंड: मदरसों का वेरिफिकेशन शुरू, अवैध फंडिंग की जांच तेज
उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों की जांच के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने प्रदेशभर में मदरसों का वेरिफिकेशन करने और अवैध फंडिंग की जांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए जिलों में डीएम की अध्यक्षता में समितियां गठित की गई हैं।
आईजी व पुलिस प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चे तो नहीं पढ़ रहे हैं। वेरिफिकेशन और फंडिंग की जांच के लिए जिलास्तरीय समितियां बनाई गई हैं, जिनमें पुलिस सहित अन्य सभी विभागों को शामिल किया गया है। ये समितियां एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।