मलेथा में सीएम धामी ने किया वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी कृषि मेले का शुभारंभ
Tehri: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक स्थित मलेथा गांव का दौरा किया। उन्होंने यहां पांच दिवसीय वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का शुभारंभ किया। यह मेला क्षेत्र के कृषि और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं और किसानों के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह मेला किसानों को आधुनिक तकनीकों और कृषि विकास के नए अवसरों से जोड़ने में सहायक होगा। मलेथा का यह आयोजन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी रेखांकित करता है।