मद्महेश्वर यात्रा शुरू, इस दिन को खुलेंगे द्वितीय केदार के कपाट

द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर जी की डोली आज सोमवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विधिविधान के साथ रांसी के लिए प्रथम पड़ाव हेतु रवाना हुई। यात्रा की यह शुभ शुरुआत 21 मई को मद्महेश्वर धाम में कपाट खुलने की पूर्व तैयारी का हिस्सा है।
रविवार को डोली उखीमठ मंदिर परिसर में विराजमान हुई थी। आज रावल भीमाशंकर लिंग की अगुवाई में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में डोली यात्रा शुरू हुई। डोली कल 20 मई को गौंडार में विश्राम करेगी और 21 मई को सुबह मद्महेश्वर धाम पहुंचेगी। इसी दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे कर्क लग्न में विधिविधान से भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट खोले जाएंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विजय कपरवाण व मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्री ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
डोली यात्रा के प्रथम पड़ाव के मौके पर वरिष्ठ पुजारी, मंदिर समिति के अधिकारी, डोली व देवरा प्रभारी सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।