महाकुंभ 2025: सीएम पुष्कर धामी ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

महाकुंभ 2025: सीएम पुष्कर धामी ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ 2025 के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ उनकी पत्नी, मां और बेटा भी मौजूद थे। संगम स्नान के बाद धामी ने पक्षियों को दाना डालकर पुण्य अर्जित किया।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि हरिद्वार में कुंभ मेला 2027 की तैयारियां पहले से ही जारी हैं। इससे पहले रविवार को उन्होंने प्रयागराज में उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया और वहां ठहरे तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उत्तराखंड मंडपम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह श्रद्धालुओं के लिए न केवल ठहरने की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को भी प्रदर्शित करता है। यहां राज्य के पारंपरिक उत्पादों, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था की गई है।

सीएम धामी ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि और परमार्थ निकेतन प्रमुख चिदानंद सरस्वती के साथ ‘समानता के साथ समरसता’ कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा, उन्होंने ज्ञान महाकुंभ में आयोजित ‘भारतीय शिक्षा: राष्ट्रीय संकल्पना’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

admin

Share