महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्वों पर VIP प्रोटोकॉल खत्म, श्रद्धालुओं को निर्बाध प्रवेश

महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्वों पर VIP प्रोटोकॉल खत्म, श्रद्धालुओं को निर्बाध प्रवेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों पर VIP प्रोटोकॉल समाप्त करने का निर्णय लिया है। इससे सभी श्रद्धालु बिना किसी बाधा के स्नान कर सकेंगे।

सरकार के अनुसार, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन और इन पर्वों से एक दिन पहले व बाद में किसी भी VIP या VVIP को विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह फैसला पहले ही लिया जा चुका था और अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

VIP मूवमेंट के कारण होने वाली ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य असुविधाएं अब नहीं होंगी। किसी VIP को महाकुंभ में आने के लिए कम से कम एक हफ्ते पहले सूचना देनी होगी ताकि आम श्रद्धालुओं की व्यवस्था प्रभावित न हो। प्रशासन ने भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है

admin

Share