महाकुंभ नगर में लगी आग पर पाया गया काबू, सेक्टर 19 में जले टेंट

महाकुंभ नगर में लगी आग पर पाया गया काबू, सेक्टर 19 में जले टेंट

प्रयागराज महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में नरेंद्रा नंद के पंडाल में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आग पूरी तरह नियंत्रण में है। यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में लगी थी। राहत की बात यह रही कि इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ।

Saurabh Negi

Share