महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी ने दिए यातायात व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। शुक्रवार को बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरें और जाम की स्थिति को नियंत्रित करें।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में बैठक कर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में जाम न लगे। जहां भी जाम लगेगा, वहां के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी जाना चाहते हैं, जिससे अमेठी, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में जाम की समस्या पैदा हो रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के फंसने की खबरें भी सामने आई हैं। इस बीच, कुंभ क्षेत्र में सफाई कर्मियों द्वारा घाटों की विशेष सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई गई है।