देहरादून: एमकेपी इंटर कॉलेज में महंत इन्दिरेश अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देहरादून के महादेवी कन्या पाठशाला (एमकेपी इंटर कॉलेज) में आज (गुरुवार) को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 402 छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने स्वास्थ्य परामर्श और जांच सेवाओं का लाभ लिया।
शिविर में अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं। इसमें ईसीजी, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसी जरूरी जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही, मरीजों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं।चिकित्सा परामर्श देने वालों में डॉ. दीपांशु, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. हरीश, डॉ. रागिनी गुलाटी, डॉ. दीपांक चैधरी, डॉ. आरुषि, डॉ. पलक, डॉ. अमनजोत और डॉ. वैष्णवी शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी आपदा: हर्षिल व गंगोत्री से अब तक 135 यात्रियों का रेस्क्यू, 274 सुरक्षित
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा रस्तोगी ने शिविर को समाजसेवा की मिसाल बताया। उन्होंने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की सेवा भावना की सराहना की। शिविर की सफलता में एमकेपी कॉलेज के सचिव जितेन्द्र नेगी सहित कई शिक्षकों और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारियों का सहयोग रहा।