मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महासू महाराज मंदिर में की पूजा, 120 करोड़ की पुनर्निर्माण योजना का किया ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हनोल स्थित महासू महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और विकास की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत की और राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने महासू मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए जनता से सुझाव मांगते हुए कहा कि मंदिर का पुनर्विकास स्थानीय भावनाओं के अनुरूप किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के मास्टर प्लान लेआउट का अवलोकन करते हुए इसे भव्य और दिव्य बनाने की बात कही, जिससे श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में सुविधा हो।
मुख्यमंत्री हनोल में रात्रि विश्राम भी करेंगे और इस दौरान क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि हनोल क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है और इसका विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। राज्य सरकार क्षेत्र में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जौनसार-बावर की संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा और महासू महाराज मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से विकास होगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने त्यूनी, देहरादून में आयोजित ‘मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी और स्थानीय महिलाओं को किट वितरित की। मुख्यमंत्री ने बताया कि महासू महाराज मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे तीर्थाटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हनोल मास्टर प्लान से क्षेत्र में समृद्धि आएगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनमें सशक्त भू-सुधार कानून लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड नीति आयोग की सतत विकास सूची में प्रथम स्थान पर है और बेरोजगारी दर में बीते एक साल में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में एक लाख ‘लखपति दीदी’ बनाई गई हैं और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के तहत उनके उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड की राष्ट्रीय खेलों में सफलता की सराहना की है। उन्होंने बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है और सख्त नकल विरोधी कानून के तहत 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है। बीते तीन वर्षों में 20,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं और प्रदेश सरकार समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इसे भी पढ़ें – शिक्षा विभाग में 6000 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की होगी भर्ती
इस अवसर पर विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।