महात्मा गांधी पुण्यतिथि: गांधी स्मृति में प्रार्थना सभा में शामिल हुए पीएम मोदी

महात्मा गांधी पुण्यतिथि: गांधी स्मृति में प्रार्थना सभा में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते नजर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं उन सभी शहीदों को भी नमन करता हूं जिन्होंने हमारे देश के लिए सेवा और बलिदान दिया।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधी जी के विचार स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण के लिए आज भी प्रेरणा देते हैं। उन्होंने लिखा, “सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के मूल्यों को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले महात्मा गांधी को नमन। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोकर स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत किया।”

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। अहिंसा और सत्याग्रह के प्रति उनकी अटूट आस्था ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की गांधी स्मृति, बिड़ला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

admin

Share