उत्तराखंड: देहरादून में शुरू होगी महिला सारथी परियोजना, सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम

उत्तराखंड: देहरादून में शुरू होगी महिला सारथी परियोजना, सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम

देहरादून में जल्द ही ओला-उबर की तर्ज पर महिला सारथी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी। महत्वाकांक्षी महिला सारथी परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

परिवहन विभाग महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देगा और उनके लाइसेंस भी बनाए जाएंगे। इन महिलाओं के लिए वाहनों की व्यवस्था एक संस्था के सीएसआर फंड और निर्भया योजना के फंड से प्रस्तावित है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को किसी तरह का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

योजना के संचालन के लिए प्रोफेशनल मोबाइल एप तैयार किया जाएगा, जिसमें उपयोगकर्ता अनुभव ओला-उबर जैसे प्लेटफॉर्म की तरह होगा। महिलाओं और सवारियों की सुरक्षा के लिए जीपीएस ट्रैकिंग और अन्य सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है। योजना में पुलिस और परिवहन विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

देहरादून में इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए महिलाओं को पहले ही ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। योजना के लिए जल्द ही प्रेजेंटेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सचिव चंद्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्या, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी, आरती बलोदी और उदय प्रताप सिंह जैसे अधिकारी शामिल होंगे।

admin

Share