श्रीनगर के मलेथा में ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्राधिकरण के फ्रीज जोन जीओ को निरस्त करने की मांग

श्रीनगर के मलेथा में ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्राधिकरण के फ्रीज जोन जीओ को निरस्त करने की मांग

श्रीनगर (गढ़वाल) – मलेथा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के बैनर तले एसडीएम कार्यालय कीर्तिनगर में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिला स्तरीय प्राधिकरण टिहरी का कानून बिना जानकारी दिए मलेथा में लागू कर दिया गया, जिससे उनके मकान और दुकान निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए गणेश भट्ट ने कहा कि रेलवे परियोजना शुरू होने से पहले किसी भी ग्रामीण को प्राधिकरण की धारा 7 और फ्रीज जोन लागू होने के बारे में नहीं बताया गया। अब निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं और नोटिस भेजे जा रहे हैं। भट्ट ने कहा कि सुरंग विस्फोटों से हुए नुकसान का मुआवजा भी अब तक नहीं दिया गया है, जबकि रेलवे स्टेशन के 400 मीटर दायरे में नए निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी को इस प्राधिकरण के लागू होने की जानकारी वर्ष 2024 से थी, लेकिन उन्होंने इस “काले कानून” को रोकने का प्रयास नहीं किया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सरकार भविष्य में रेलवे स्टेशन के पास की भूमि उद्योगपतियों को देना चाहती है।

मोर्चा की बीना चौधरी और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि भेजे गए नोटिस और फ्रीज जोन के जीओ को तुरंत निरस्त किया जाए, अन्यथा क्षेत्रीय विधायक और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – रुड़की में अवैध सर्प-विष केंद्र पर छापा, 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर बरामद

इस दौरान ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी नीलू चावला से भी वार्ता की और ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मलेथा में भवनों को हुए नुकसान का दोबारा सर्वे कर प्रतिकार भुगतान की प्रक्रिया पर विचार चल रहा है और शीघ्र ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जाएगी।

Saurabh Negi

Share