मुख्यमंत्री धामी ने किया मल्लिकार्जुन स्कूल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री धामी ने किया मल्लिकार्जुन स्कूल का लोकार्पण

लोहाघाट, 8 नवंबर 2024 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल, लोहाघाट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास करना होना चाहिए।” उन्होंने विद्यालय के संस्थापक स्व. मल्लिकार्जुन जोशी के योगदान की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने इसे लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने छात्रों से शिक्षा को जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने की अपील की और कहा कि ये छात्र भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, और वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।

इसे भी पढ़ें – खाद्य और औषधि विभाग का बड़ा अभियान: नकली दवाओं पर शिकंजा, 862 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 5 कंपनियों पर केस दर्ज

चंपावत को आदर्श जनपद बनाने की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने चंपावत को आदर्श जनपद बनाने की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है। स्मार्ट क्लास, साइंस सेंटर, और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत और छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक हरीश जोशी, चेयरपर्सन रचना जोशी और प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा और अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share