जूस समझकर न पी जाएं बच्चे शराब! माल्टा नाम से बिक रहा है नशे का पैकेट

उत्तराखंड – उत्तराखंड के कुछ ग्रामीण इलाकों में एक नई चिंता सामने आई है, जहां माल्टा फल के नाम और जूस जैसे पैकेट में शराब बेचे जाने की जानकारी मिली है। यह पैकिंग देखने में किसी सामान्य फ्रूट जूस के जैसी ही लगती है, जिससे छोटे बच्चे भ्रमित हो सकते हैं और इसे जूस समझकर सेवन कर सकते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या धीरे-धीरे कई गांवों तक फैल रही है और खुलेआम ऐसे पैकेट दुकानों पर उपलब्ध हैं। यह मामला विशेष रूप से तब गंभीर हो जाता है जब स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे या किशोर इन पैकेट्स को आकर्षक जूस समझकर खरीदते हैं।
इस स्थिति को देखते हुए माता-पिता और अभिभावकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। बच्चों को नशे से जुड़ी चीजों के बारे में जागरूक करना अब पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गया है। कई सामाजिक संगठनों और स्कूलों ने भी इस पर चिंता जताई है और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत बताई है।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि वह इस मामले पर कार्रवाई करे और इस तरह के भ्रमित करने वाले नशीले उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाए।