हरिद्वार में किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, हंगामा

हरिद्वार में किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, हंगामा

हरिद्वार – कल (रविवार) हरिद्वार में पथरी क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप की दुकान पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, झोलाछाप कुछ देर के लिए दुकान से कहीं गया था और उसके आरोपित दोस्त ने कुंडी लगाकर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के स्वजनों ने दुकान पर हंगामा भी किया। रात तक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही थी।

पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम एक किशोरी दवाई लेने गांव में ही झोलाछाप की दुकान पर गई थी। झोलाछाप किसी काम से उठकर बाहर चला गया। आरोप है कि उसी दौरान उसके दोस्त ने दुकान की कुंडी लगा ली और किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया।  कुछ देर में किशोरी के स्वजन व अन्य ग्रामीण पहुंचे तो युवक भाग निकला। किशोरी की आपबीती सुनकर स्वजन भड़क गए और दुकान पर हंगामा किया। आरोप है कि पुलिस चौकी जाने के दौरान आरोपित के स्वजनों और कुछ ग्रामीणों ने रोकते हुए समझौते का प्रयास भी किया।

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार में मुजफ्फरनगर के दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान समेत कई आपराधिक मामले उजागर

जानकारी मिलने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई। पीड़ित स्वजनों ने फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Negi

Share