मंगल दलों को मिलेगा स्वरोजगार का मौका: रेखा आर्या

मंगल दलों को मिलेगा स्वरोजगार का मौका: रेखा आर्या

देहरादून, 28 अप्रैल 2025 – युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कहा कि प्रदेश के 7000 से अधिक युवक-महिला मंगल दलों को जल्द स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। बैठक में उन दलों से रोजगार प्रस्ताव मांगे जाने का निर्णय लिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। स्वीकृत योजनाओं को विभाग आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, चार धाम यात्रा में ड्यूटी पर तैनात 2800 से अधिक पीआरडी जवानों को जूते, जैकेट, रेनकोट व वॉटरप्रूफ टेंट जैसी सुविधाएं देने का भी प्रस्ताव रखा गया।

बैठक में जवानों की ऊंचाई पर तैनाती से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के उपाय भी तय किए गए। रेखा आर्या ने कहा कि जिला युवा कल्याण अधिकारी इन सुझावों पर नियमित रूप से फीडबैक देंगे। बैठक में खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक प्रशांत आर्या व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से पूर्व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए निर्देश

हिमाद्री आइस रिंक का किया निरीक्षण 

बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हिमाद्री आइस रिंक के पुनरोद्धार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह रिंक एक सप्ताह में प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो जाएगा।

Saurabh Negi

Share