हरिद्वार में मनरेगा घोटाला: फर्जी फोटो अपलोड करने पर 14 अधिकारी दंडित करने के निर्देश, कई पर और भी कार्रवाई

हरिद्वार, 24 मई 2025 — मनरेगा योजना में मजदूरों की हाजिरी के फर्जी फोटो पोर्टल पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। जांच के बाद हरिद्वार प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 ग्राम विकास अधिकारियों को सजा के तौर पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी है, यानी उनकी सर्विस रिकॉर्ड में खराब अंक दर्ज किए गए हैं।

इसके साथ ही 11 ग्राम रोजगार सेवकों की सैलरी में इस साल की बढ़ोतरी रोक दी गई है। कई मेटों (जो मजदूरों की निगरानी करते हैं) को काम से हटा दिया गया है और ग्राम प्रधानों को नोटिस भेजा गया है। कुछ अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब पता चला कि श्रमिकों की जो फोटो NMMS ऐप के जरिए पोर्टल पर डाली जा रही थीं, वो सही नहीं थीं। इसके बाद सभी ब्लॉकों को जांच के निर्देश दिए गए थे।

इसे भी पढ़ें – कौन हैं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून से SAI गांधीनगर तक पहुंचने वाली पहली पैरा एथलीट

अब प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खंड विकास अधिकारी और उनके साथी फील्ड में जाकर खुद कामों की जांच करेंगे और हर रिपोर्ट समय पर जिले को भेजनी होगी। साथ ही जो अधिकारी जिम्मेदार पाए गए हैं, उन्हें आखिरी चेतावनी दी गई है।

इस कार्रवाई से साफ है कि सरकार मनरेगा जैसे रोजगार योजना में गड़बड़ी करने वालों को अब बख्शने के मूड में नहीं है।

Saurabh Negi

Share