मनसा देवी की पहाड़ी पर भारी भूस्खलन, सैकड़ों परिवारों पर खतरा

मनसा देवी की पहाड़ी पर भारी भूस्खलन, सैकड़ों परिवारों पर खतरा

हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश ने हालात को गंभीर बना दिया है। मनसा देवी की पहाड़ी पर लगभग 300 मीटर क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ है। इस वजह से हिल बाइपास सड़क पर गहरी दरारें पड़ गई हैं। तलहटी में बसे भीमगोड़ा और आसपास की बस्तियों के सैकड़ों परिवार अब खतरे की जद में आ गए हैं। इसके अलावा हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेलवे लाइन और हरकी पैड़ी क्षेत्र पर भी जोखिम बढ़ गया है।

राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। जिला प्रशासन ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की भूविज्ञानियों की टीम ने घटनास्थल का स्थलीय और ड्रोन सर्वे किया। विशेषज्ञों ने यहां बड़े पैमाने पर ट्रीटमेंट की आवश्यकता बताई है।

पिछले एक सप्ताह में हरिद्वार में 500 एमएम से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मंगलवार रात को अकेले 170 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा मंगलवार और गुरुवार को आकाशीय बिजली की जोरदार गर्जना से शहरवासियों में दहशत फैल गई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अभी और जारी रह सकता है, जिससे खतरा और बढ़ सकता है।

Saurabh Negi

Share