मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से बड़ा हादसा, छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से बड़ा हादसा, छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

हरिद्वार, 27 जुलाई — उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज सुबह (रविवार) भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत व बचाव कार्य में पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, यह भगदड़ मंदिर के पैदल मार्ग पर उस समय मची जब भीड़ अत्यधिक बढ़ चुकी थी और अचानक एक हाई वोल्टेज विद्युत लाइन टूटकर गिर पड़ी। इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और दर्जनों श्रद्धालु उसमें फंस गए।

आयुक्त ने की पुष्टि, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने छह लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना अत्यधिक भीड़ के चलते हुई है। आयुक्त मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।”

 

घायलों का इलाज जारी

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें से गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के उपाय कड़े कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, की सैनिकों के लिए कई घोषणाएं

प्रशासन द्वारा हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विद्युत विभाग को हाई वोल्टेज तार गिरने की जांच शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Saurabh Negi

Share