बिना मान्यता प्राप्त कोर्स में कई निजी कॉलेज ने दाखिले करवा दिए

श्रीदेव सुमन विवि के निरीक्षण के बाद कई निजी कॉलेज ने नए कोर्स में दाखिले दे दिए, लेकिन उनकी मान्यता का पत्र राजभवन से जारी नहीं हुआ और न ही समर्थ पोर्टल पर वह कोर्स अपलोड हो पाए। इस वजह से इन कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों की जानकारी भी समर्थ पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रही है। मामले में विवि ने राजभवन से निर्देश मांगे हैं। दरअसल, इस साल विवि ने कई कॉलेज में नए कोर्स की संबद्धता के लिए निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद विवि ने संबद्धता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए राजभवन को फाइल भी भेज दी थी। इस बीच इस साल से समर्थ पोर्टल से दाखिले शुरू हुए, लेकिन इन नए कोर्स की जानकारी इस पोर्टल पर नहीं दी गई थी, क्योंकि राजभवन ने इन्हें संबद्धता का पत्र जारी नहीं किया था।

इस पत्र की प्रत्याशा में कई कॉलेज ने दाखिले ले लिए। अब समर्थ पोर्टल पर दाखिल छात्रों की जानकारी देने के लिए पांच अक्तूबर तक का समय बचा है, लेकिन कोर्स पोर्टल पर मुहैया न होने से कॉलेज कुछ नहीं कर पा रहे। अब मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने विवि को पत्र भेजा था, जिसके बाद विवि ने राजभवन से निर्देश मांगे हैं। विवि कुलसचिव डॉ. केआर भट्ट का कहना है कि राजभवन को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। वहां से जवाब मिलने के बाद उसी हिसाब से कार्रवाई होगी।

यूजीसी के निर्देश, इस साल प्रोफेशनल कोर्स में एनईपी नहीं
यूजीसी ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का फ्रेमवर्क भेजा है। इस पत्र के आधार पर श्रीदेवसुमन विवि के प्रोफेशनल कोर्स में इस साल एनईपी लागू नहीं होगा। बाकी कोर्स में लागू रहेगा। विवि कुलसचिव डॉ. केआर भट्ट ने इसकी पुष्टि की।

admin

Leave a Reply

Share