श्रीनगर में शीघ्र बनेगी मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड, नितिन गडकरी ने दी सहमति: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून- प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर श्रीनगर में प्रस्तावित मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। डॉ. रावत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना के निर्माण पर अपनी सहमति दे दी है और निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन भी दिया है।
डॉ. रावत ने बताया कि इस परियोजना से श्रीनगर शहर में यातायात का दबाव कम होगा, सुगम परिवहन व्यवस्था विकसित होगी और साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। एलिवेटेड रोड पर्यटन और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक के दौरान डॉ. रावत ने नितिन गडकरी को आगामी चार धाम यात्रा पर आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार कर लिया।
डॉ. रावत ने कहा कि परियोजना के निर्माण और तकनीकी पहलुओं को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से विस्तार से चर्चा हुई और श्रीनगरवासियों को शीघ्र ही इसका लाभ मिलेगा।