हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में टेंट गोदाम में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में टेंट गोदाम में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दूर-दूर तक धुएं का गुबार और ऊंची लपटें दिखाई दीं, जिससे स्थानीय लोगों और पास की दुकानों में दहशत फैल गई। लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल वाहन भेजे गए। दमकल कर्मियों ने पहुंचते ही आग बुझाने का कार्य शुरू किया और आसपास फैलने से रोकने के प्रयास किए। आग तेजी से फैलने के कारण स्थिति कुछ समय तक गंभीर बनी रही।

अधिकारियों के अनुसार गोदाम के भीतर बड़ी मात्रा में टेंट और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। इसी वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। दमकल विभाग की टीमें लगातार आग को पूरी तरह नियंत्रित करने में जुटी हुई हैं ताकि स्थिति सामान्य हो सके।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे आर्थिक क्षति होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम में पांच फीट बर्फ जमी, तापमान माइनस 16 डिग्री तक गिरा

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद मामले की जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा।

 

Saurabh Negi

Share