होम स्टे में आत्मनिर्भर बनीं मथोली की महिलाएं, ‘ब्वारी विलेज’ बना पर्यटकों का नया पसंदीदा ठिकाना

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक स्थित मथोली गांव की महिलाएं होम स्टे संचालन के क्षेत्र में मिसाल बन चुकी हैं। ‘ब्वारी विलेज’ के रूप में प्रसिद्ध हो रहे इस गांव की महिलाएं न केवल पर्यटकों को ठहरने की सुविधा देती हैं, बल्कि उन्हें विलेज टूर और पहाड़ी जीवनशैली का अनुभव भी कराती हैं।
कोविड लॉकडाउन के दौरान गांव लौटे प्रदीप पंवार ने पर्यटन क्षेत्र में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए गांव की छानी (गौशाला) को होम स्टे में बदला। उन्होंने महिलाओं को आतिथ्य सत्कार, भोजन, ट्रैकिंग और विलेज टूर की ट्रेनिंग दी और गांव को ‘ब्वारी विलेज’ के रूप में ब्रांड किया।
आज यहां ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है और अब तक करीब एक हजार पर्यटक गांव का दौरा कर चुके हैं। इससे 20 से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिला है। स्थानीय महिला अनीता पंवार बताती हैं कि अब अन्य महिलाएं भी अपनी छानियों को होम स्टे में बदलने के लिए आगे आ रही हैं।
मथोली की यह पहल न सिर्फ महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन रही है, बल्कि गांव को एक उभरते हुए पर्यटक स्थल के रूप में भी स्थापित कर रही है।