नरेंद्रनगर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, चार दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड आए

देहरादून/टिहरी – मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आज विशेष विमान से देहरादून पहुंचे। एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय कुमार ने उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से नरेंद्रनगर जाते समय इंद्रमणि बडोनी चौक पर स्कूली छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने बैंड और तिरंगे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। हाथ हिलाकर बच्चों ने प्रधानमंत्री का अभिवादन भी किया। सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट से ढालवाला और नरेंद्रनगर तक का पूरा क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया था।
शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे डॉ. रामगुलाम का काफिला नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार होटल पहुंचा। यहां जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक गीत और तिलक कर उनका अभिनंदन किया। होटल प्रबंधन की ओर से उन्हें तुलसी की माला भेंट की गई। प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी वीणा रामगोपाल ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
बताया गया है कि डॉ. रामगुलाम 15 सितंबर तक उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह ऋषिकेश और हरिद्वार का दौरा भी करेंगे। उनके इस दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।