मायाकुण्ड सामुदायिक केंद्र के पुनर्निर्माण को मिली हरी झंडी, 43 लाख की स्वीकृति के साथ कार्य शुरू

ऋषिकेश, 5 अप्रैल 2025 – ऋषिकेश स्थित मायाकुण्ड सामुदायिक केंद्र के पुनर्निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के संज्ञान में मामला आते ही नगर निगम ऋषिकेश की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण व आकलन कराया गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए डीएम ने 43 लाख रुपये की स्वीकृति दी और अगले ही दिन निविदा जारी कर निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया गया।
यह सामुदायिक केंद्र नगर निगम ऋषिकेश की संपत्ति है और आसपास के वार्डों जैसे मायाकुण्ड, चंद्रेश्वर नगर और भैरव मंदिर के स्थानीय नागरिकों के लिए सामूहिक कार्यों का केंद्र है। भवन के अत्यधिक जीर्णशीर्ण होने के कारण स्थानीयों को असुविधा हो रही थी।
इस भवन की बहुउपयोगिता को देखते हुए डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर इसका जीर्णोद्धार सुनिश्चित किया। देवभूमि चेरीटेबल ट्रस्ट से जुड़ी पैरा एथलीट नीरजा गोयल ने डीएम से मिलकर जानकारी दी थी कि भवन का उपयोग महिला सिलाई प्रशिक्षण और बच्चों की रेमेडियल शिक्षा के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों के उपचार और स्थानीय शिक्षा के लिए सहायता की भी मांग की थी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर तैयार विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर 43 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई और त्वरित निविदा प्रक्रिया के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इससे महिला सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा और सामुदायिक गतिविधियों को एक नया आधार मिलेगा।