देहरादून: शिमला बायपास रोड पर अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की कार्रवाई, 25 बीघा भूमि पर चला बुलडोजर

देहरादून के शिमला बायपास रोड स्थित डीएसपी चौक क्षेत्र में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लगभग 25 बीघा भूमि पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर की गई। प्राधिकरण क्षेत्र में राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग को चिन्हित कर एमडीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाया। बताया गया कि इस भूमि पर बिना अनुमति 20 से 25 बीघा क्षेत्र में प्लॉटिंग की जा रही थी, जो नियमों के पूर्णतः विरुद्ध है।
ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता विजय सिंह रावत, अवर अभियंता जितेंद्र सिंह और सुपरवाइजर राकेश समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
एमडीडीए ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी बिना स्वीकृति की जा रही निर्माण और प्लॉटिंग गतिविधियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।