एमडीडीए अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए दिया एक दिन का वेतन

एमडीडीए अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए दिया एक दिन का वेतन

गौरव न्यूज़ डेस्क

देहरादून, 30 सितंबर: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने हाल ही में उत्तरकाशी के धराली और चमोली जिले के थराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सराहनीय पहल की है। इन क्षेत्रों में आई आपदा से भारी जनहानि हुई और कई परिवार अब भी जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं।

अधिकारियों और कर्मचारियों का सामूहिक योगदान

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्णय लिया कि प्राधिकरण में कार्यरत सभी नियमित अधिकारी और कर्मचारी अपने सितंबर माह के एक दिन का वेतन आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए देंगे। इस राशि को एकमुश्त संकलित कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराया जाएगा।

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा, “आपदा की इस विकट घड़ी में प्रभावित परिवारों की पीड़ा हम सभी की साझा पीड़ा है। एक दिन का वेतन देना हमारे कर्तव्य और सामाजिक दायित्व का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि आपदा पीड़ितों तक हरसंभव मदद पहुंचाई जाए। यह योगदान भले ही छोटा लगे, लेकिन इसका उद्देश्य प्रभावित परिवारों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना और यह विश्वास दिलाना है कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।”

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव: ABVP ने मारी बाज़ी? क्यों मिले मुख्यमंत्री छत्रसंघ के नेताओं से?

एमडीडीए की इस पहल से न केवल आपदा पीड़ितों को तत्काल राहत मिलेगी, बल्कि यह भी संदेश गया कि संकट की घड़ी में सरकारी संस्थान और कर्मचारी समाज के साथ मजबूती से खड़े हैं।

Saurabh Negi

Share