एमडीडीए ने अवैध निर्माणों पर कड़ा रुख – कई बहुमंजिला भवन सील

एमडीडीए ने अवैध निर्माणों पर कड़ा रुख – कई बहुमंजिला भवन सील

मसूरी/देहरादून – मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अपने क्षेत्रांतर्गत अवैध निर्माणों और प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान कई बहुमंजिला भवनों को सील कर दिया गया। एमडीडीए का यह कदम शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित शहरी विकास सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा, “हम शहर में अवैध निर्माणों और प्लाटिंग को पूरी तरह रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। हमारा उद्देश्य नागरिकों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित शहरी विकास सुनिश्चित करना है। जो भी प्राधिकरण की मंजूरी के बिना निर्माण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

मुख्य कार्यवाहियां

  • पेसेफिक गोल्फ, सहस्त्रधारा रोड: मयंक गुप्ता द्वारा किए गए अवैध बहुमंजिला निर्माण को मौके पर जाकर सील किया गया।

  • कुल्हान मानसिंह, सहस्त्रधारा रोड: सूरजा हैदर द्वारा किए गए अवैध भवन पर कार्रवाई करते हुए सीलिंग की गई।

  • नेहरू कॉलोनी, आवास विकास, देहरादून: वैभव बजाज द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए भवन को सील कर दिया गया।

इन कार्यवाहियों में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, विदिता सुपरविजन, सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा और अवर अभियंता यशपाल मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई की पूरी निगरानी की।

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने नागरिकों से अपील की कि वे केवल प्राधिकरण से अनुमोदित निर्माण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सिर्फ चेतावनी नहीं, बल्कि शहर में कानून और शहरी नियोजन की पालना सुनिश्चित करने का संदेश है।

तिवारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि शहर के सभी नागरिक नियमानुसार ही निर्माण करें। यह कार्रवाई भविष्य में कोई भी अवैध निर्माण न हो, इसके लिए एक सशक्त संदेश है।”

Saurabh Negi

Share