राष्ट्रीय खेल 2027: मेघालय को सौंपी गई मेजबानी, गृहमंत्री अमित शाह ने सौंपा ध्वज

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन के बाद अब बारी मेघालय की है। वर्ष 2027 में होने वाले 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी पूर्वोत्तर का यह राज्य करेगा। शुक्रवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन समारोह के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को 39वें राष्ट्रीय खेलों का ध्वज सौंपा। इस दौरान शाह ने घोषणा की कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए न केवल मेघालय, बल्कि पूर्वोत्तर के अन्य छह राज्यों में भी राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन
उत्तराखंड ने पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करते हुए देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी और रुद्रपुर जैसे शहरों में कुल 32 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस बार सर्विसेज टीम ने 121 पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें 68 स्वर्ण, 26 रजत और 27 कांस्य पदक शामिल रहे। महाराष्ट्र दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, मेजबान उत्तराखंड ने कुल 103 पदक जीतकर सातवां स्थान हासिल किया। इसमें 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य पदक शामिल हैं।
ध्वज हस्तांतरण समारोह
समापन समारोह में एक भव्य ध्वज हस्तांतरण समारोह आयोजित किया गया। पहले भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को खेल ध्वज सौंपा गया, जिन्होंने इसे गृहमंत्री अमित शाह को दिया। इसके बाद शाह ने इसे 2027 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने वाले मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को सौंप दिया। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें – पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं के साथ बढ़ी ठंड
भारत बनेगा खेलों का हब: मनसुख मांडविया
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी कर पूरे देश को यह संदेश दिया है कि यह राज्य अब ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘खेलभूमि’ भी बन गया है। उन्होंने कहा कि आयोजन में किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा नहीं हुई, जिससे उत्तराखंड की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। मांडविया ने कहा कि उत्तराखंड से यह संदेश गया है कि आने वाले समय में भारत खेलों का वैश्विक केंद्र बनेगा। उन्होंने वर्ष 2036 के ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन की भविष्यवाणी भी की।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से देश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है, जिससे भविष्य में भारत को खेलों की दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।