मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी उत्तराखंड की ‘भेड़िया धसान’, गांव की जड़ता पर है फिल्म की चोट

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी उत्तराखंड की ‘भेड़िया धसान’, गांव की जड़ता पर है फिल्म की चोट

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को नया आयाम देने वाली फिल्म भेड़िया धसान का चयन मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में 14 से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में हुआ है। यह फिल्म उत्तराखंड की सामाजिक जड़ों, पीढ़ियों के वैचारिक टकराव और गांव की रुढ़िवादी मानसिकता को एक प्रवासी युवा की नजर से दिखाती है। निर्देशक भरत सिंह परिहार की यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी कहती है, जो शहर की जिंदगी छोड़ गांव लौटता है, लेकिन वहां की ‘भेड़ चाल’ व्यवस्था उसे स्वीकार नहीं होती। वह अपने पिता को भी शहर ले जाना चाहता है, लेकिन पिता गांव छोड़ने को तैयार नहीं होते।

फिल्म की शूटिंग मुक्तेश्वर और कालाढूंगी के प्राकृतिक लोकेशनों पर हुई है। हल्द्वानी निवासी निर्माता अनंत नीर शर्मा, लेखक रामेंद्र सिंह और सिनेमैटोग्राफर पार्थ जोशी ने मिलकर इसे स्थानीय रंग देकर जीवंत बनाया है। मुख्य भूमिका में उत्तराखंड के चर्चित रंगकर्मी श्रीष डोभाल और यतेन्द्र बहुगुणा हैं, जबकि साथ निभाया है मदन मेहरा, आकाश नेगी, स्वाति नयाल, ध्रुव टम्टा, राजेंद्र सिंह, दीपक मालदा, मोहन राम और महेश सैनी जैसे स्थानीय कलाकारों ने।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में बिल्डर की दबंगई: सचिव का हवाला देकर निगम की टीम को लौटाया, एमडीडीए ने शुरू की जांच

निर्देशक परिहार के मुताबिक, फिल्म पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, केरल में भी सराही जा चुकी है। मेलबर्न जैसे वैश्विक मंच पर पहुंचना न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखने का माध्यम बनेगा, बल्कि यह प्रदेश में फिल्म निर्माण को नया हौसला देगा।

Saurabh Negi

Share